🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞
⛅दिनांक – 07 नवम्बर 2022
⛅दिन – सोमवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – हेमंत
⛅मास – कार्तिक
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्दशी शाम 04:15 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
⛅नक्षत्र – अश्विनी रात्रि 12:37 तक तत्पश्चात भरणी
⛅योग – सिद्धि रात्रि 10:37 तक तत्पश्चात व्यतिपात
⛅राहु काल – सुबह 08:12 से 09:36 तक
⛅सूर्योदय – 06:48
⛅सूर्यास्त – 05:58
⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:05 से 05:57 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:49 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – व्यतिपात योग, त्रिपुरारि पूर्णिमा
⛅विशेष – चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌹 व्यतिपात योग 🌹
🌹 व्यतिपात योग 07 नवम्बर रात्रि 10:37 से 08 नवम्बर रात्रि 09:46 तक ।
🌹 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप, पाठ, प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है । जप करने वालों को उसका १ लाख गुना फल मिलता है । –वराह पुराण
🌑 खग्रास चन्द्रग्रहण – 8 नवम्बर 2022 🌑
- 🌹 दिनांक 8 नवम्बर 2022, कार्तिक पूर्णिमा को खग्रास चन्द्रग्रहण है ।
🌹 ग्रहण पूरे भारत में दिखेगा । भारत के अलावा एशिया, आस्ट्रेलिया, पैसेफिक क्षेत्र, उत्तरी और मध्य अमेरिका में भी ग्रहण दिखेगा ।
🌹 जहाँ ग्रहण दिखायी देगा, वहाँ पर नियम पालनीय हैं ।
🌹 देश और विदेशों में कुछ प्रमुख शहरों के ग्रहण के प्रारम्भ और समाप्त होने का समय नीचे दिया गया है ।
🌑 भारत में ग्रहण समय
👉🏻 शहर का नाम – प्रारम्भ (शाम) – समाप्त (शाम)
🌹 भारत के जिन शहरों के नाम ऊपर सूची में नहीं दिये गये हैं, वहाँ के लिए अपने नजदीकी शहर के ग्रहण का समय देखें ।
🌑 विदेशों में ग्रहण समय
- अफगानिस्तान (काबुल)- शाम 4:55 से शाम 5:18 तक
- ताईवान (ताईपे)- शाम 5:10 से रात्रि 8:48 तक
- पाकिस्तान (इस्लामाबाद)- शाम 5:11 से शाम 5:48 तक
- भूटान (थिम्पू)- शाम 5:13 से शाम 6:48 तक
- नेपाल (काठमांडू)- शाम 5:16 से शाम 6:33 तक
- बांग्लादेश (ढाका)- शाम 5:16 से शाम 6:48 तक
- बर्मा (नेपीडॉ)- शाम 5:28 से रात्रि 7:18 तक
- हाँगकाँग (हाँगकाँग)- शाम 5:40 से रात्रि 8:48 तक
- इंडोनेशिया (जकार्ता)- शाम 5:47 से रात्रि 7:48 तक
- थाईलैंड (बैंकॉक)- शाम 5:48 से रात्रि 7:48 तक
- श्रीलंका (कोलंबो)- शाम 5:52 से शाम 6:18 तक
- सिंगापुर (सिंगापुर)- शाम 6:50 से रात्रि 8:48 तक
- ऑस्ट्रेलिया (कैनबरा)- रात्रि 8:10 से रात्रि 11:48 तक
🌹 अमेरिका तथा कनाडा के लिए नीचे लिखा गया ग्रहण समय स्थानीय समयानुसार 7 नवम्बर मध्यरात्रि के बाद का है अर्थात 8 नवम्बर 00-00 ए. एम के बाद से ।
- अमेरिका (सैनजोस, कैलिफोर्निया) – सुबह 1:10 ए.एम से सुबह 4-48 ए.एम तक
- अमेरिका (शिकागो) – सुबह 3:10 से सुबह 6:36 तक
- अमेरिका (बोस्टन) – सुबह 4:10 से सुबह 6:28 तक
- अमेरिका (न्यूयॉर्क) – सुबह 4:10 से सुबह 6:36 तक
- अमेरिका (न्यूजर्सी) – सुबह 4:10 से सुबह 6:36 तक
- अमेरिका (वाशिंगटन डी.सी.) – सुबह 4:10 से सुबह 6:45 तक
- कनाडा (टोरंटो, ओंटारियो) – सुबह 4:10 से सुबह 7:06 तक
🔹ग्रहण सूतक🔹
🌹 चंद्रग्रहण प्रारम्भ होने से तीन प्रहर (9 घंटे) पूर्व सूतक (ग्रहण-वेध) प्रारम्भ हो जाता है ।
🔹उदाहरण 🔹
👉 अहमदाबाद में ग्रहण समय – शाम 6:00 से 6:18 तक
👉 अहमदाबाद में सूतक प्रारम्भ – सुबह 9-00 बजे से